मंगलवार, जून 09, 2020

जौनपुर में सदर अस्पताल भी हुआ कोरोना संक्रमित

  जौनपुर। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ डी एस यादव के कोरोना पॉजिटिव  पाए जाने के बाद ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई तथा पूरे हॉस्पिटल को सिनेटाइज कराया जा रहा है। आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं ठप हैं। डॉ यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये सभी लोगों के हाथ पांव फूलने लगे हैं।
 अस्पताल से लेकर सम्पर्क में आये लोगों के घर तक हड़कम्प मचा हुआ है। डॉ यादव  कोरोना काल में अस्पताल के सबसे सक्रिय चिकित्सक माने जाते हैं। वे शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित अपने सरकारी आवास पर भी प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों का इलाज करते थे। इसी के चलते उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों में भय व्याप्त हो गया है। इस सम्बंध में किसी से भयभीत न होकर
 प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी डॉ रमेश चन्द्रा ने बताया कि किसी को भी भयभीत होने की ज़रूरत नहीं है। डॉ यादव के संपर्क में आये हुए लोग स्वतः होम क्वारन्टीन हो जायें। सप्ताह भर के अन्दर सभी संपर्क में आये हुए लोगों की सैम्पलिंग होगी। तत्काल सैंपलिंग से
फोटो सौजन्य : बृजेश विश्वकर्मा भोले/ आशीष श्रीवास्तव
लक्षण नहीं दिखाई देंगे। सप्ताह भर बाद सैम्पलिंग करने से लक्षण दिखाई देने लगेंगे और सभी संपर्क में आये हुए लोग अपनी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें जिससे उनकी सैम्पलिंग हो सके। सम्पर्क में आये लोग किसी और के संपर्क में न आयें। लोगों से उचित दूरी बनाकर स्वत: को होम क्वारन्टीन कर लें।

दूसरी तरफ डीएम जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज  9 जून को 1359 सैंपल के रिजल्ट आये। 7 मरीज आज ठीक  हुए हैं तथा 44 नए पॉजिटिव आए हैं। 1258 नेगेटिव हैं 44 पाज़िटिव है 50 resampling के हैं। आज जो 44 पॉजिटिव आए हैं उनमें 41 मुंबई के  है,1 सूरत का है 1 दिल्ली का है और एक दादर नगर हवेली का। इन 41 को मिलाकर के अब तक 328 में तक 290 लोग ऐसे हैं जो मुंबई से आए श्रमिक हैं। आज 7 लोग और ठीक हो गये हैं। 121लोग पहले ही ठीक हो चुके हैं ,31  लोग 8 जून को ठीक हुए थे । अब तक  कुल 159 ठीक हो चुके हैं।तीन की मृत्यु हो चुकी हैं, 166लोगों का इलाज आज की तारीख में चल रहा है। जिसमें 163 लोग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में स्थापित एल-1 समकक्ष अस्पताल में हैं तथा 3 लोग बनारस में । आज 137 नए लोगों के भी सैंपल  लिये गये। आज के 137 सैंपल मिलाकर अब तक कुल 7138 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 5839 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है,  1299 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं। जो केसेस पॉजिटिव आए हैं उनमें 26 ठीक हो कर घर जा चुके थे और 54 कोरोना पॉजिटिव लोग 30 मई को ठीक हुए हैं और उनको स्वस्थ घोषित करके घर भेज दिया गया था। कल और 9 पेशेंट 31मई को ठीक हो गये थे।1जून को 5 और ठीक हो गए । 2 जून को 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गया । 3 जून को 15 लोग और  ठीक हो गए। 4 जून को एक पेशेंट और ठीक हो गया है, 6 जून को 10 लोग ठीक हो गए हैं 8 जून को 31 ठीक होकर घर गये तथा साथ आज 9 जून को 7 ठीक हो कर घर गए। 328 केसेस में 290 केस मुंबई से आए हुए लोगों के हैं,अहमदाबाद से आए हुए 4 और सूरत से आए हुए 5 लोग ,दिल्ली एनसीआर से आये हुए 18 लोग,देवबंद से आया हुआ 1 व्यक्ति, वाराणसी से आए हुए 1 व्यक्ति। मुम्बई ,गुजरात से आए हुए लोगों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है और जितने लोगों में लक्षण है या या संदिग्ध प्रतीत होते हैं उनका सैंपल लिया जा रहा है उन्हें अलग कर दिया जा रहा है, जिससे कि संक्रमण अन्य लोगों में न फैल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें