मंगलवार, मार्च 31, 2020

अब जौनपुर में बिना अनुमति नहीं चलेंंगे वाहन


जौनपुर (सू0वि)। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के आह्वान को दृष्टिगत रखते हुए कल से कोई भी व्यक्ति दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन बिना अनुमति लेकर सड़क पर नहीं चलेगा। मीडिया, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका/नगर पंचायत, प्रशासन के लोग व अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही केवल वाहन प्रयोग की अनुमति होगी।
बकौल डीएम  कुछ लोग मोटरसाइकिल, स्कूटर, कार से एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले, शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जा रहे हैं और जब उनसे पूछा जाता है तो कहते हैं कि दुकान पर सामान लेने जा रहा हूं, जबकि मोहल्ले में दुकानें हैं। वे लोग अपना घरेलू, खाने-पीने का सामान, दवाएं और सब्जी आदि मोहल्ले में ही खरीद सकते हैं, जिसके लिए गाड़ी की कोई आवश्यकता नहीं है।
 प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वान अनुसार सभी को अपने-अपने घरों में रहना है, घर से बाहर नहीं निकलना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए मोटरसाइकिल और कार से चलने वाले लोग जो दिन भर घूमते रहते हैं जो आवश्यक सेवाओं से नहीं जुड़े हुए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया और उनसे अपील की जाती है अपने घरेलू सामान को आप अपने मोहल्ले में ही खरीद सकते हैं। सुबह 6.00 बजे से 11.00 बजे तक किराना व सब्जी, फल की दुकानें खुली रहेंगी, जहां से वह अपने सामान को ले सकते हैं। दवा की दुकानें 24 घंटे खुली रहेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें