बुधवार, मार्च 25, 2020

कोरोना सैम्पल की जांच कर रहे प्रो. गोपाल नाथ से बात की पीएम मोदी ने


  जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन के लाॅकडाउन के पहले दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कुछ प्रमुख लोगों से टेली - संवाद किया. कोरोना संकट से संदर्भित वार्ता के इस क्रम में पीएम से प्रोफेसर गोपाल नाथ ने कोरोना मिशन में अपनी सहभागिता की जानकारी देते हुए
चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ती नीम-हकीमों की घुसपैठ पर अपनी चिंता से उन्हें अवगत कराया. गौरतलब है कि प्रोफेसर गोपाल नाथ बीएचयू स्थित भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान में वीआरडीएल लैब के इंचार्ज हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध लोगों के सैम्पल की जांच का दायित्व इस लैब पर भी है. यह लैब मौजूदा समय में जौनपुर, वाराणसी और
आसपास के करीब 16 जिलों से भेजे जाने वाले सैम्पलों की जांच करके कोरोना संक्रमित लोगों की रिपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध करा रहा है. प्रोफेसर गोपाल नाथ जौनपुर के सुपरिचित चिकित्सक डॉ. लालजी पटेल के भाई हैं. आज के टेली - संवाद का प्रसारण दूरदर्शन सहित कई न्यूज चैनलों पर हुआ.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें