अरविन्द उपाध्याय
जौनपुर। जिला प्रशासन लाॅकडाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यक सामग्री की सुलभता सुनिश्चित करने का प्रबन्ध करने में लगातार जुटा हुआ है। जौनपुर में न मिलने वाली दवाओं को भी जिला प्रशासन ने घर बैठे उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। कैंसर, ह्रदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों और उनके परिजनों के लिए यह राहत की खबर है। मरीज और उनके परिजन इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 9454417125 और कंट्रोल रूम के नंबर 05452 -260501 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में मेडिकल स्टोर पर न मिलने वाली जीवन रक्षक दवाएं वाराणसी , लखनऊ, नई दिल्ली से मंगा कर उपलब्ध कराने का भरोसा जिला प्रशासन ने दिया है | मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया की कैंसर, हार्ट और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज और उनके परिजन व्हाट्सएप नंबर 9454417125 और कंट्रोल रूम के नंबर 05452 -260501 पर संपर्क करके दवाओं को नोट करा सकते हैं | शीघ्रतिशीघ्र उन दवाओं को मंगा कर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
जिलाधिकारी डी के सिंह ने सभी थानाध्यक्ष व उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अंडे की दुकानें भी खुली रहेगी इनको भी ना रोका जाए। गांव से किसान अपनी सब्जी जो मंडी में ला रहे हैं उन्हें भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो । किसान अगर गांव से भूसा ला रहा है तो उसे भी ना रोका जाए, जिससे पशुओ को चारे की दिक्कत ना हो। ब्रेड बनाने वाले अपना ब्रेड बना सकते हैं कारखाने चला सकते हैं उनको भी किसी तरह ना रोका जाए।
जिलाधिकारी ने 14 दुकानों को अधिकृत किया है जिनके द्वारा फ़ोन पर आर्डर लिया जायेगा और घर तक राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी अपने घर में रहें, जिन्हें आवश्यकता हो इन नम्बरों पर फ़ोन करें।
हुसैनाबाद में आशीष किराना स्टोर
मो.9838212999, उमरपुर में जेबी ट्रेडिंग कंपनी 9889203223, जहांगीराबाद में जौनपुर किराना स्टोर 85 63 0670 41, बेगमगंज में सुमारू किराना स्टोर 9140 7697 14, कमल किराना स्टोर मियांपुर 912 041 9670, ओलंदगंज में जौनपुर किराना स्टोर 85 63 0670 4 ,कालीचाबाद में साद ट्रेडर्स बदलापुर पड़ाव 7398620662, कटघरा में किसान किराना एन्ड जनरल स्टोर बदलापुर पड़ाव 9769673062, नईगंज में साद ट्रेडर्स बदलापुर पड़ाव 7398620662, उर्दूबाजार में उत्कर्ष इंटरप्राइजेज 9140281951, खवाजगी टोला में तिरुपति ट्रेडर्स 9839721535, मखदूम शाह में अफजल 9598922527, ढालगर टोला में चौधरी ट्रेडर्स अलफ़स्टीनगंज 9889708877 एवं रासमंडल में उत्कर्ष इंटरप्राइजेज 9140281951 द्वारा फ़ोन के माध्यम से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया है कि अभिषेक दुबे (मोबाइल नंबर 7054 66 79 68) के द्वारा कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है। यहां से ₹40 में दाल,चावल,रोटी,सब्जी घर पर आपूर्ति की जाएगी। शहर का जो व्यक्ति चाहे इनको टेलीफोन पर आर्डर दे और यह घर पर आपूर्ति कर देंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम हेतु स्थापना की गयी है। कोरोना वाररूम/कन्ट्रोल रूम हेल्प लाइन न. 05452-260501, 05452-220444 व 9450538966, 7408202788, 9670155756, 9874113008, 8960275492, 9506744245, 9919104915 खाद्य आपूर्ति/इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम न. 783956486, 7839564816, 9625559977, 9454465261, 954417125, 9412132317, 8808748138, 9670524171, 9559755476, 8127521875, 05452-260125 पुलिस कन्ट्रोल रूम हेल्प लाइन न. 05452-261203,9454417474, 9454400280 है।