जौनपुर ।शहर में जाम की समस्या से कौन नहीं परिचित है।हर कोई त्रस्त है।लेकिन कुछ लोग हालात से मुँह मोड़ कर स्वयं भी उसमें अधिक समस्या खड़ी करने लगते हैं ।पता नहीं क्यों पुलिस और प्रशासन के लोग भी देख कर अनदेखा कर देते हैं ।सड़क के किनारे अपना निर्माण करा रहे लोग बालू, गिट्टी,सीमेंट,मिक्सर

आदि से आधी सड़क /गली का रास्ता रोक देते हैं ।न वे वैकल्पिक प्रबंध की जरूरत समझते हैं और न तो उन्हें कोई समझाने की जहमत उठाता है ।राजा फाटक- शास्त्री पुल बाईपास पर आज ऐसा ही दृश्य दिखाई दिया ।यह तो मिसाल है ।ऐसे दृश्य शहर में कहीं भी, कभी भी दिखाई देते रहते हैं ।समस्या रोज की है और समाधान आसान है ।फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।
आदि से आधी सड़क /गली का रास्ता रोक देते हैं ।न वे वैकल्पिक प्रबंध की जरूरत समझते हैं और न तो उन्हें कोई समझाने की जहमत उठाता है ।राजा फाटक- शास्त्री पुल बाईपास पर आज ऐसा ही दृश्य दिखाई दिया ।यह तो मिसाल है ।ऐसे दृश्य शहर में कहीं भी, कभी भी दिखाई देते रहते हैं ।समस्या रोज की है और समाधान आसान है ।फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें