बुधवार, जुलाई 06, 2016

मूसलाधार बारिश के बीच जौनपुर में निकली रथयात्रा

जौनपुर नगर के प्राचीन श्री जगन्नाथ जी मंदिर से आज शाम परम्परागत ढंग से रथयात्रा निकाली गयी।मूसलाधार वर्षा और जलप्लावन

 के बावजूद भारी संख्या में  श्रद्धालुओं ने रथयात्रा में भागीदारी की। आकर्षक शोभायात्रा
 में शामिल महिलाओं का उत्साह देखने लायक

 था।भव्य रथ पर भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान थे।रथयात्रा में श्री दुर्गापूजा महासमिति,व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से सम्बद्ध लोग भी शामिल रहे।रामकृष्ण मिशन के स्वयंसेवक पूरे रास्ते कीर्तन करते रहे।

रथयात्रा रासमंडल स्थित श्री जगन्नाथ जी मंदिर से आरम्भ होकर राजा फाटक,अटाला मस्जिद चौराहा,सुतहटी बाजार,कोतवाली चौराहा,चहारसू चौराहा,ओलन्दगंज,सद्भावना पुल और किला रोड होते हुए पुनः मंदिर पर पहुँच कर सम्पन्न हुई। रथयात्रा महोत्सव में अंतिम दिन रविवार को कढ़ी-भात के परम्परागत भोग और भण्डारा का आयोजन है।

सामाजिक सद्भाव बनाये रखने तथा शांति-व्यवस्था की दृष्टि से रथयात्रा पुलिस के सशस्त्र जवानों के घेरे में रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें