जौनपुर। गांव के सरकारी स्कूल में आठवीं क्लास की एक श्रमिक की बेटी ने न्यूयॉर्क (यूएसए) की एक संस्था द्वारा आयोजित “सत्यमेव जयते ऑन लाइन डांस कंपटीशन” बाजी मारी है। उसने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। इस छात्रा के पिता विश्वास कुमार जिले में सिकरारा विकास खण्ड स्थित इब्राहिमाबाद गांव के निवासी हैं और एक हलवाई की दुकान पर काम करते हैं। उनकी बेटी अन्नू गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है।
स्कूल में पढ़ाई के साथ आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अन्नू की प्रतिभा को देखते हुए स्कूल की शिक्षिका माधुरी जायसवाल ने उसे प्रोत्साहित किया। गरीब घर की बेटी अन्नू के पास स्मार्ट फोन नहीं है। उसकी प्रतिभा को पहचान कर शिक्षिका ने न केवल उसे प्रतियोगिता की जानकारी दी बल्कि अपने मोबाइल से उसकी तैयारी कराकर सत्यमेव जयते ऑनलाइन डांस कंपटीशन में हिस्सा दिलाया। इस प्रतियोगिता में अन्नू विजेता रही। परिणाम घोषित होनेे के बाद से परिवार,
गांव और स्कूल समेत जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में बेहद खुशी है। उसे 11 हजार रुपये और एक स्मार्ट फोन बतौर इनाम मिला है। अन्नू की सफलता से मां-बाप काफी खुश हैं, उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने जो सफलता हासिल की है, उसका पूरा श्रेय शिक्षकों का ही है। अन्नू का कहना है कि यह उसका शौक है, लेकिन आगे वह डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है।
गांव और स्कूल समेत जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में बेहद खुशी है। उसे 11 हजार रुपये और एक स्मार्ट फोन बतौर इनाम मिला है। अन्नू की सफलता से मां-बाप काफी खुश हैं, उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने जो सफलता हासिल की है, उसका पूरा श्रेय शिक्षकों का ही है। अन्नू का कहना है कि यह उसका शौक है, लेकिन आगे वह डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है।
"सत्यमेव जयते यूएसए" के संस्थापक ओम वर्मा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि अन्नू आगे पढ़ना चाहेगी तो हम उसकी मदद करेंगे, जैसे हम बच्ची दुर्गा, सान्या और सोनिया की पढ़ाई का खर्चा उठा रहे हैं, उसी तरह अन्नू की भी मदद करेंगे। इस आनलाइन प्रतियोगिता का दूसरा पुरस्कार 7500 रु. का और तीसरा पुरस्कार 5000 रु. का था। दिल्ली पुलिस के डीसीपी जतीन्द्र मणि त्रिपाठी प्रतियोगिता के मुख्य जज थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें