सोमवार, अगस्त 22, 2016

गोमती नदी उफान पर

जौनपुर में गोमती नदी कई वर्षों के बाद इन दिनों पानी से लबालब भरी हुई है।पीलीभीत (  उद्गम स्थल) से लेकर जौनपुर तक के रास्ते में अच्छी
बरसात से ऐसा संभव हो सका।हालाँकि जौनपुर में अभी पर्याप्त बरसात का अभी इंतजार है लेकिन नदी के रास्ते वाली अन्य जगहों पर भारी बरसात से यहाँ भी नदी उफान पर है ।गोमती नदी के तटीय क्षेत्रों के करीब पानी पहुँचने से वहाँ बसे लोग व्याकुल हैं ।प्रशासन ने भी 'एलर्ट' जारी कर
दिया है । तटवर्ती आवासीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा महसूस किया जाने लगा है ।गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों से बहुत कम पानी बरसने से लगभग सूखे जैसे हालात रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें