मंगलवार, अक्टूबर 08, 2024

विश्व वास्तुकला दिवस मनाया रोटरी जौनपुर ने


    इंटरनेशनल यूनियन ऑफ आर्किटेक्ट्स ने हाल ही में इस वर्ष के विश्व वास्तुकला दिवस की थीम का ब्यौरा दिया. वर्ष 1985 में अपनी स्थापना के बाद से हर साल अक्टूबर के पहले सोमवार को मनाया जाने वाला यह दिन आर्कीटेक्ट समुदाय के प्रयासों को वैश्विक शहरी विकास लक्ष्यों के

साथ जोड़ता है. इस वर्ष विश्व वास्तुकला दिवस 2024 की थीम, "सहभागी शहरी डिजाइन में अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना" है. इस थीम के माध्यम से, यूआईए का कहना है कि वह युवा वास्तुकारों को टिकाऊ शहरी विकास की दिशा में नए दृष्टिकोणों का योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है. फोकस के प्रमुख क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट प्रबंधन, टिकाऊ सामग्रियों का उपयोग और टिकाऊ गतिशीलता को बढ़ावा देना शामिल है.

     रोटरी क्लब जौनपुर ने को विश्व वास्तुकला दिवस के अवसर पर जिले की पहली और एकमात्र महिला आर्किटेक्ट ज्योति सिंह के साथ एक संगोष्ठी आयोजित किया। इस अवसर पर ज्योति सिंह ने भवन निर्माण के क्षेत्र में आर्किटेक्ट की उपयोगिता और समाज मे फैली भ्रांतियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। कहा कि भारत में आर्किटेक्ट्स की भूमिका पिछले कुछ वर्षों में काफी विकसित हुई है, जिसमें स्मार्ट डिजाइन और स्थिरता का महत्व लगातार बढ़ रहा है। यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसे डिजाइन विकसित करने पर अधिक दबाव है जिसमें निर्माण और रखरखाव लागत को नियंत्रित करते हुए टिकाऊ तत्वों और प्रौद्योगिकी को शामिल किया जाए।


शहरी वातावरण में भूमि की उपलब्धता सीमित है, और कार्यात्मक और रचनात्मक पहलुओं के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है। ज्योति सिंह ने कहा कि आर्किटेक्ट न केवल आपको वास्तुकला के विभिन्न आयामों से परिचित करता है बल्कि उपलब्ध जगह का सम्पूर्ण सदुपयोग करके एक बेहतर निर्माण में भी आपकी मदद करता है।             

        रोटरी अध्यक्ष श्याम वर्मा ने आर्किटेक्ट ज्योति सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि आज की भावी पीढ़ी के लिए वास्तुकला सशक्त माध्यम ही नहीं विश्व को सुन्दर बनाने में उसका बड़ा योगदान है। कलाविद रविकांत जायसवाल ने कहा कि डिज़ाइन के ज़रिए, हम प्राकृतिक परिदृश्यों, मूल्यवान कृषि भूमि के विनाश को रोकने और वैश्विक स्तर पर मानवीय ज़रूरतों को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।
     इंटीरियर डिजाइनर अमित सिंह ने उपस्थित लोगों को इंटीरियर डिजाइन और आर्किटेक्ट के सम्मिश्रण से बने हुए उत्कृष्ट भवन के नमूने त्रिआयामी तकनीक के माध्यम से दिखाए। अंत में सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनीष चन्द्र, संजय जायसवाल, मनीष गुप्त, केके मिश्र, डॉक्टर बृजेश कन्नौजिया, डॉ. ऋषभ यादव, अमित कुमार पांडेय, इनरव्हील अध्यक्ष ममता मिश्रा, जेसीआई क्लासिक अध्यक्ष ऋचा गुप्ता, डॉक्टर अजय पांडेय, विशाल गुप्ता, राजीव साहू इत्यादि उपस्थित रहे।