जौनपुर में 12 मई को होने वाले मतदान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लगातार जागरूकता
अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की शाम शहर के कोतवाली चौराहे पर क्यूरियस बैंड ने संगीत संध्या आयोजित किया। अच्छी भीड़ जुटी, लोगों ने गीत-संगीत का आनन्द लिया और मतदान अवश्य करने के कर्तव्य के प्रति सचेत रहने का संदेश भी ग्रहण किया।