जौनपुर ।जनपद हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा बसंत पंचमी पर हिंदी भवन सभागार में"स्वागत बसंत" (बसंत उत्सव) का आयोजन किया गया।इसमें महाकवि सूर्य कान्त त्रिपाठी "निराला" और नज्म के जनक नज़ीर अकबराबादी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व की चर्चा की गयी।उत्सव में अलका सिंह,श्रुति मिश्रा,जया पाठक,प्रियंका भारती,सरिता आदि छात्राओं ने निराला और नज़ीर के गीतों का सस्वर प्रस्तुतिकरण किया।इस
अवसर पर वीणावादिनी देवी सरस्वती के सम्मान में डॉ. गौरव शुक्ला द्वारा सितार पर सुगम संगीत,कजरी और कुछ गीतों की धुन भी प्रस्तुत की गयी।तबले पर इलाहाबाद से आये नागेन्द्र मिश्र ने तथा गिटार पर रुचिका अग्रहरि ने संगत की।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रचनाकार ओमप्रकाश मिश्र कर रहे थे।हिन्दी भवन के अध्यक्ष अजय कुमार ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के प्रमुख सहभागियों में डॉ. धीरेन्द्र कुमार पटेल, डॉ.सुनील विक्रम सिंह,डॉ.अजय विक्रम सिंह,वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्र, रामजीत मिश्र,राजेश पाण्डेय एडवोकेट आदि रहे ।
अवसर पर वीणावादिनी देवी सरस्वती के सम्मान में डॉ. गौरव शुक्ला द्वारा सितार पर सुगम संगीत,कजरी और कुछ गीतों की धुन भी प्रस्तुत की गयी।तबले पर इलाहाबाद से आये नागेन्द्र मिश्र ने तथा गिटार पर रुचिका अग्रहरि ने संगत की।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रचनाकार ओमप्रकाश मिश्र कर रहे थे।हिन्दी भवन के अध्यक्ष अजय कुमार ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के प्रमुख सहभागियों में डॉ. धीरेन्द्र कुमार पटेल, डॉ.सुनील विक्रम सिंह,डॉ.अजय विक्रम सिंह,वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्र, रामजीत मिश्र,राजेश पाण्डेय एडवोकेट आदि रहे ।