जौनपुर ।अब 100 नम्बर डायल करने पर 15 से 20 मिनट पर जनता को पुलिस सहायता मिलेगी ।
अखिलेश सरकार ने 100 नम्बर डायल सेवा शुरू करके प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने की पहल की है ।अब जनता को 15 से 20 मिनट में पुलिस अपनी सेवा प्रदान करेगी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश दीक्षित ने बताया कि प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की है। जिसकी सेवा जनसामान्य को तुरन्त मुहैया होगी।उन्होंने बताया कि वेस्टर्न यूरोप की तर्ज पर भारत का उत्तर प्रदेश अब पहला प्रदेश बन चुका है जहाँ पर 100 नम्बर डायल करने पर पुलिस 15 से 20 मिनट में लोगों के बीच अपनी सेवा के लिए मौजूद दिखेगी। यह भी बताया कि पहले इलाहाबाद, गाजीपुर, लखनऊ व कानपुर जैसी जगहों पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कर पहले चरण में कुछ जिलों में डायल 100 योजना लागू किया गया जहाँ पर पूरी सफलता मिली। अमेरिका व इंग्लैण्ड की पुलिस प्रणाली की जानकारी लेकर उत्तर प्रदेश में 100 डायल सेवा शुरू करने की मुहिम को पूरा कर अमली जामा पहनाया गया । अब तक 39 जिलों में यह सेवा जनता को सेवा दे रही है।

एससी सिटी ने 100 डायल सेवा की खूबियों के बारे में बताया कि पीआरवी वैन का संचालन सीधे कन्ट्रोल रूम लखनऊ से रहेगा।जिसकी रिर्पोटिंग एसपी,सम्बधित थाना व कन्ट्रोल रूम को की जाएगी। पीआरवी पर तैनात आरक्षी व सम्बन्धित स्टाफ 12-12 घण्टे कन्ट्रोल रूम के निर्देशों का अनुपालन करेंगे।पीआरवी पूरी तरफ BSNL, वोडाफोन, एअरटेल नेटवर्क, वायरलैस एवं जीपीएस सिस्टम से लैस रहेगी।पीआरवी से मोबाइल पर वाहन पर लिखे 4 अंकों के आगे 731115 जोड़ कर बात की जा सकती है। काल पूरी तरह रिकार्डेड होगी। सर्वर की समस्या होने पर कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क बनाए रखने के लिए संसाधन पीआरवी में मौजूद है। लखनऊ कन्ट्रोल रूम से पी आर वी का सम्पर्क न होने पर पास का दूसरा कन्ट्रोल रूम काम करना शुरू कर देगा।
इतना ही नहीं 100 नं0 डायल करने वाले व्यक्ति की लोकेशन की वाहन में लगे डिजिटल मैप से चालक को जानकारी मिल जाएगी।जिससे पुलिस सहायता के लिए 15 से 20 मिनट मे पहुँच कर अपनी सेवा देगी। पीआरवी चालक जेसे ही एकनालेज का बटन दबाएगा कन्ट्रोल रूम को जानकारी मिल जाएगी कि उसका संदेश चालक को मिल गया है।आन रूट बटन दबाने पर यह संदेश कन्ट्रोल रूम को पहुँच जाएगा कि पीआरवी रूट के लिए निकल चुका है। रीच्ड बटन दबाने पर यह संदेश पहुँच जाएगा कि पीआरवी घटना स्थल पर पहुँच चुकी है। इसके बाद एक्सन रिपोर्ट कन्ट्रोल रूम, एसपी व थानाध्यक्ष को भेजी जाएगी।
जौनपुर जिले को प्रथम चरण में 49 बोलेरो मिली थी जिनमे से 15 गाजीपुर तथा 15 बलिया भेज दी गई है।
जनपद में 19 बोलेरो से पीआरवी की सेवा की शुरूआत हो गई । 100 नंo डायल सेवा का उदघाटन पुलिस लाइन के एक भव्य कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव एवं विधायक मड़ियाहूँ श्रीमती श्रध्दा यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,सीओ सिटी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं भारी संख्या में मौजूद पुलिस तथा थानाध्यक्षों के बीच हुआ।